सिद्ध योगी

सावन का महीना आने वाला है। शिव जी के युवा भक्तों को बताना चाहूंगा कि भगवान शिव एक परम् सिद्ध योगी थे। कोई भी सिद्ध योगी नशा (भांग, गांजा, मदिरा आदि) का सेवन कर सिद्धियां प्राप्त नहीं कर सकता। शिव जी का जो नशेड़ियों वाला रूप हम देखते और समझते आ रहे हैं, वास्तव में ऐसा नहीं है। ये तो कुछ धूर्त लोगों द्वारा समाज को भ्रमित करने के लिए बना दिया गया है। अतः आप लोग भी मादक पदार्थों का सेवन कर अपने आपको शिव भक्त न कहें। 
बम बम भोले 🙏🏻

Leave a Comment

Scroll to Top